रांची: राज्यपाल संतोष गंगवार ने सोमवार को बिरसा चौक और राजभवन परिसर में स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने धरती आबा को नमन करते हुए कहा कि “बिरसा मुंडा का त्याग, साहस और समाज के प्रति संघर्ष भावी पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”
राज्यपाल ने आगे कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अपने अल्प जीवन में जो सामाजिक जागृति और संघर्ष की मिसाल पेश की, वह आज भी आदिवासी समाज और समूचे देश को दिशा दिखाता है।
इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।