विनय चौबे की बढ़ती संपत्ति पर सवाल, अब जांच एजेंसियों को सरकार की खुली छूट

शराब घोटाला: ACB को चौबे के खिलाफ खुली छूट, कारोबारी पूछताछ से गायब

शराब घोटाले के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई लगातार जारी है। अब एसीबी की टीम निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे एवं उनके सहयोगियों की आय से अधिक संपत्ति की गहन जांच करेगी। सूत्रों के अनुसार, चौबे के नजदीकी लोगों में उनकी पत्नी, साला, साथ ही कारोबारी विनय सिंह और उनकी पत्नी भी शामिल हैं।

झारखंड के शराब घोटाले की जांच में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने निलंबित IAS विनय चौबे और उनके परिवार समेत आठ लोगों की संपत्ति की छानबीन शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में एसीबी को शक हुआ है कि चौबे ने अवैध रूप से कमाए पैसे अपने करीबियों के नाम पर निवेश किए हैं। एसीबी ने इस संबंध में रजिस्ट्री कार्यालय से जमीन-जायदाद की पूरी जानकारी मांगी है और इन लोगों के नाम पर दर्ज संपत्ति व कंपनियों की भी पड़ताल कर रही है। जांच के बाद सरकार से इस मामले में गहरी जांच के लिए विशेष अनुमति भी ली गई है।

दूसरी ओर, शराब घोटाले के मुख्य आरोपी कारोबारी विनय सिंह एसीबी की पूछताछ में लगातार नहीं आ रहे हैं। पहले भी वह स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर एसीबी दफ्तर नहीं पहुंचे थे। अब एसीबी उनकी तरफ से तीसरी बार नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है। इस बीच, उनकी कंपनी के एकाउंटेंट से भी एसीबी ने पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश की है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे ताकि सच सामने आ सके।

Leave a Comment

Scroll to Top