11 जून की सुबह झारखंड के आसमान में काले बादल घिर आए। गरजते बादलों ने किसानों की सूख चुकी उम्मीदों में हरियाली भर दी। बच्चे बारिश में भीगते हुए स्कूल भागे, तो बुजुर्गों ने चौपालों में मौसम की चर्चा छेड़ दी। 12 जून को तेज़ हवाओं के साथ बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। खेतों में पानी भरने लगा और गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। 13 जून तक लगातार झमाझम बारिश होती रही, जैसे आसमान ने धरती को गले लगा लिया हो। झारखंड ने इस भीगी हुई खुशी को दिल से महसूस किया।