फरार युवक को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही है दबिश
रांची: सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर पर स्टंट करने वाले युवक की पहचान पुलिस ने कर ली है। आरोपी की पहचान हंटर उर्फ राइडर उर्फ कासिफ के रूप में हुई है, जो सदर थाना क्षेत्र के खिजुरटोली का रहने वाला है।
छह जून की रात फ्लाइओवर के उद्घाटन के बाद युवक ने तेज रफ्तार बाइक से कई बार स्टंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ ने गंभीर रुख अपनाते हुए ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के आदेश पर सख्त कार्रवाई शुरू की गई।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी के घर छापेमारी की और स्टंट में इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त कर लिया। छापेमारी में सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार और कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो भी शामिल थे।
हालांकि, पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही युवक फरार हो गया। पुलिस अब उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।